क्या हम अपनी पृथ्वी को जानते हैं? - डॉ सुश्रीशरदसिंह | Do we know our earth? - Dr. Ms. Sharad Singh


🌏 हम सोचते हैं कि हम अपनी पृथ्वी को जानते हैं, लेकिन सच यही है कि हम अपनी पृथ्वी के बारे में 5 ℅ - 10% से अधिक नहीं जानते। कम से कम हम आमजन। मैं वैज्ञानिकों की बात नहीं कर रही हूं। मैं बात कर रही हूं मेरे जैसे जिज्ञासु लोगों की, जो जानना चाहते हैं और धीरे-धीरे जानने का प्रयास करते रहते हैं। मैं बात कर रही हूं उन लोगों की भी जो सोचते तो है कि वे पृथ्वी को जानते हैं लेकिन न तो वे जानते हैं और न जानना चाहते हैं। वह अपनी छोटी-छोटी जरूरतों में उलझे रहते हैं। उनकी पृथ्वी उनकी अपनी ज़रूरतों तक सिमटी रहती है। दुर्भाग्य से ऐसे लोगों की संख्या अधिक है. ....  तो क्या हम उनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे जलवायु परिवर्तन को समझ सकेंगे या पर्यावरण को बचा सकेंगे या फिर इस पृथ्वी को बचाने के बारे में सोचते भी होंगे? 
       इस पूरे ब्रह्मांड में अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पृथ्वी ही है जो जीवन से परिपूर्ण है हम भला उसे मंगल ग्रह की भांति जीवन कैसे होने दे सकते हैं? लेकिन हम कर क्या सकते हैं? मैं जब भी इस प्रश्न का जवाब ढूंढती हूं तो मुझे सबसे पहले यही उत्तर मिलता है कि जिसे बचाना है पहले उसके बारे में ठीक से जान तो लें ! 
      तो अब मैं अपनी रुचि के अनुसार पृथ्वी के अस्तित्व से जुड़ी छोटी-छोटी बातें आप सबसे साझा करती रहूंगी जो मुझे अच्छी लगती हैं। जरूरी नहीं कि वे आपको भी अच्छी लगें, लेकिन प्रश्न अब अच्छा लगने का नहीं बल्कि पृथ्वी को जानने और उसे बचाने का है, जो हमारा घर है ... हमारी दुनिया है....  हमारा जीवन है....🌏
 🌳🌏🌴🌏🌾🌏🌱🍀☘️🌺🌻
We think we know our Earth, but the truth is that we don't know more than 5% - 10% of our Earth. At least we common people. I am not talking about scientists. I am talking about curious people like me, who want to know and keep trying to know slowly. I am also talking about those people who think they know the Earth but neither do they know nor do they want to know. They are caught up in their petty needs. Their Earth is limited to their own needs. Unfortunately, the number of such people is high. .... So can we expect them to understand climate change or save the environment or even think about saving this Earth? 
      According to the information received so far in this entire universe, there is only one Earth which is full of life. How can we let it have life like Mars? But what can we do?  Whenever I search for the answer to this question, the first answer I get is that first know properly about the thing that you want to save! 
   So now I will keep sharing small things related to the existence of the earth with all of you as per my interest which I like. It is not necessary that you will like them too, but the question now is not about liking but about knowing and saving the earth, which is our home...our world...our life...🌏

#DrMissSharadSingh
#डॉसुश्रीशरदसिंह #knowtheearth #savetheearth #savetheplanet

Comments

Popular posts from this blog

बहुत कुछ सिखाती है ‘खांडव वन दहन’ की घटना | डाॅ (सुश्री) शरद सिंह | सागर दिनकर

वृक्षों को कटने से बचाने वाला एक था ‘चिपको आंदोलन’ | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | नयादौर | शून्यकाल

Article | Fate of Unborn Babies Vs Fireworks Culture and Climate Change | Dr (Ms) Sharad Singh | Central Chronicle